धमाल मचाने आ रही है कानपुर के ऊपर बनी फ़िल्म शूटआउट अट कानपुर

कानपुर :- कानपुर में बनी कानपुर महानगर पर आधारित फ़िल्म जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में भी हुई है फिल्म शूटआउट अट कानपुर की कहानी कानपुर पर आधारित काल्पनिक कहानी से ली गयी है जिसमे कानपुर की जनता गैंगवार की वजह से परेशान है वहीं पुलिस भी नाकाम है गैंगवार को रोकने के लिए इसके लिए वह लोग स्पेशल टास्क फोर्स बनाते हैं जो कि पुलिस ऑफिसर शिवा और उसकी टीम को मिलता है इस मिशन को वह लोग शूटआउट अट कानपुर का नाम देते हैं फिल्म में लीड रोल में कानपुर की एक्ट्रेस मुस्कान खातून पदार्पण कर रही है वही फिल्म के लीड ऐक्टर शिव कुमार जो कि कई फिल्में कर चुके हैं मुंबई से लीड रोल में है कानपुर से कई एक्टर काम कर रहे हैं भाई पूरे उत्तर प्रदेश से करीबन 20 से 25 टैलेंट को फिल्म में रोल करने का मौका मिला है फिल्म के गाने कानपुर और उत्तर प्रदेश की मशहूर जगह पर शूट हुए हैं जिनमें कानपुर के सरसैया घाट , जे के टेंपल , बिठूर , मोतीझील गंगा बैराज , वाराणसी के घाट , लखनऊ का अंबेडकर पार्क आदि शामिल हैंफिल्म शूटआउट अट कानपुर के प्रड्यूसर नीरज विश्वकर्मा जॉकी यूएसए के कैलिफोर्निया में रहते हैं कई सारी हॉलीवुड मूवीस बना चुके हैं वह इस फिल्म मैं प्रोडूसर के साथ साथ स्पेशल रोल भी कर रहे हैं जो कि आपको फिल्में देखने को मिलेगा । इस फ़िल्म के जरिये कानपुर के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा ।
.